अयोध्या: शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, जाना बाजार/अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मंगलवार को दोपहर बाद शॉर्ट- सर्किट के कारण आग लग गई। जिसके चलते लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया।

मंगलवार की शाम 4.30 बजे के करीब ग्रामसभा जाना मजरे श्रीरामपुर में रहने वाले अमरनाथ के घर के सहन में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। परिजनों के गुहार लगाने पर गांव के काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बाल्टी में पानी भर आग बुझाने के लिए दौड़े।

जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक मोटरसाइकिल, ठेला, दो साइकिल सहित चारा मशीन काटने वाली मोटर जलकर राख हो गया। घर वालों और ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से सहन में खड़ी लग्जरी गाड़ी को बाहर निकाला लेकिन तब तक वह भी आग की चपेट में आ गयी। गृहस्वामी अमरनाथ ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर : बड़े बकायेदारों पर प्रशासन सख्त, डीएम बोले सूची बनाकर करवाएं भुगतान

 

संबंधित समाचार