अयोध्या : शौर्य प्रदर्शन में हनुमानगढ़ी पर जलाए गाय के गोबर से बने 2100 दीप
अमृत विचार, अयोध्या। छह दिसंबर के मौके पर अयोध्या की हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर गाय के गोबर से बने 2100 दीप जलाकर शौर्य दिवस मनाया गया। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास का दावा है कि एक लाख भक्तों ने मंगलवार को हनुमानगढ़ी पर दर्शन- पूजन किया।
दास ने कहा कि छह दिसंबर को हम लोग शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं। विध्वंसकारियों ने जिस प्रकार से हमारे राम जन्मभूमि पर बाबरी मस्जिद बनाया था और आज ही के दिन राम भक्तों ने उस ढांचे को ध्वस्त कर दिया था। इसके नाते इस दिन को हम लोग शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : गलियों में कही भी न हों इंटरलॉकिंग ईंट का प्रयोग
