बरेली: निकाय चुनाव: नामांकन और मतगणना स्थल तय
जिले में सात स्थानों पर नामांकन और छह जगहों पर होगी वोटों की गणना, एसडीएम सदर के न्यायालय कक्ष में होंगे महापौर पद के लिए नामांकन
बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां लगातार चल रही हैं। सरकारी मशीनरी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटी है। नामांकन स्थल से लेकर मतगणना स्थल तक तय कर दिए गए हैं। जिले में सात स्थानों पर प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे और छह जगहों पर मतदान के बाद वोटों की गणना होगी।
ये भी पढ़ें - बरेलीः बंदरों की बढ़ती संख्या को लेकर सपाइयों ने हनुमान चालीसा का किया पाठ
यह अभी तक की तैयारी है। आने वाले दिनों में मामूली रूप से फेरबदल भी हो सकता है। नगर निकाय के चुनाव को लेकर सरकारी तंत्र अलर्ट मोड पर है। महापाैर, नगर पालिका अध्यक्ष, सभासदों के लिए अनंतिम आरक्षण भी जारी हो चुका है।
तय समय के भीतर आपत्तियों के आने के बाद उनका निस्तारण किया जाएगा। शासन से अनंतिम सूची जारी होगी। हालांकि, सरकारी मशीनरी अपनी तैयारियों को पूरा करने में लगी है। इसी क्रम में नामांकन स्थल और मतगणना स्थल तय हो गए हैं।
अलग-अलग पदों के लिए बनाए गए नामांकन स्थलः निर्वाचन दफ्तर से जुड़े जानकारों के अनुसार, नगर निगम बरेली महापौर के लिए नामांकन न्यायालय कक्ष अपर उप जिलाधिकारी सदर, नगर निगम बरेली के पार्षद, नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां, रिठौरा, धौराटांडा के पार्षद पद के लिए बरेली कॉलेज, नगर पालिका परिषद फरीदपुर, नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी के लिए सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर, नगर पालिका परिषद बहेड़ी,
नगर पंचायत देवरनियां, शेरगढ़, फरीदपुर, रिछा के लिए एमजीएम इंटर कॉलेज बहेड़ी, नगर पंचायत मीरगंज, शाही, फतेहगंज पश्चिमी, शीशगढ़ के लिए राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज, नगर पालिका परिषद नवाबगंज, नगर पंचायत सेंथल के लिए तहसील कार्यालय नवाबगंज, नगर पालिका परिषद आंवला के लिए डा. राममनोहर लोहिया महाविद्यालय आंवला को नामांकन स्थल बनाया गया है, जहां पर अगल-अलग पदों के लिए प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
यहां होगी मतों की गणनाः बरेली कॉलेज, सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर, एमजी इंटर कॉलेज बहेड़ी, राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज, नवीन मंडी स्थल नवाबंगज, डा. राममनोहर लोहिया महाविद्यालय आंवला में अलग-अलग पदों के लिए पड़े वोटों की गणना की जाएगी। इसके लिए यह स्थल चिह्नित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: आधार कार्ड बनवाने के नाम पर तलाकनामा पर लगवा लिया अंगूठा
