बरेली: CM योगी को सुनने उमड़ रही भीड़, चेकिंग के बाद ही दी जा रही एंट्री

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रशासन और पार्टी की ओर से जनसभा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। इस रैली में लगभग 35-40 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए जिले में दूरदराज से लोग आ रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बरेली कॉलेज के तीनों गेटों पर 
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।  

जनसभा में आने वाले महिला व पुरुष की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें कार्यक्रम स्थल की तरफ रवाना किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी प्रमुख चौराहों का सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे बरेली कॉलेज
वैसे तो मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है लेकिन उससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली कॉलेज पहुंच चुके हैं। उनके साथ तमाम विधायक बन नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: इलेक्ट्रिशियन को अज्ञान वाहन ने मारी टक्कर, एक हफ्ते बाद इलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार