हरदोई: तड़प-तड़प कर हुई गोवंशो की मौत, खेत में लगे तारों में करंट उतरने से हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। सीएमओ दफ्तर से की जा रही बिजली की चोरी के चलते दो गोवंशों की करंट लगने से तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इसका पता होते ही इस खेल में शामिल बिजली महकमें के लोग दौड़ कर पहुंचे और डाली गई कटिया उतार कर मामले को रफा-दफा कर दिया। हालांकि इस बारे में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

बताया गया है कि लखनऊ रोड पर नयागांव मुबारकपुर में सीएमओ दफ्तर है। उसी के बाहर सरकारी निमार्ण चल रहा है। वहां सांठगांठ करते हुए  समर्सेबिल से पानी लेने के लिए बिजली की कटिया डाली गई थी। उसके पीछे खेत हैं, जिसमें जानवरों से बचाव के लिए तार लगाए गए हैं। मंगलवार की रात को वहां डाली गई कटिया खेत में लगे तारों से छू गई नतीजन उसमें करंट उतर आया।

इस बीच वहां चर रहे दो गोवंश करंट की चपेट में आ गए। जिनकी वहीं पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई। बुधवार की सुबह जब इसका पता हुआ। आनन-फानन में वहां पहुंचें बिजली कर्मियों ने वहां पड़ी कटिया उतारी और उसे अपने साथ ले गए। लेकिन सवाल यह है कि उन बेज़ुबानो ने किसका क्या बिगाड़ा था,जो उन्हें ऐसी दर्दनाक मौत दी गई ? खबर लिखे जाने तक उन गोवंशो के शव वहीं खेत के किनारे पड़े हुए थे।फिलहाल इस बारे में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें:-बुलंदशहर: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत

संबंधित समाचार