बुलंदशहर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के अनूपशहर क्षेत्र में बुधवार को पंचायत भवन की जमीन को लेकर दो पक्षों में हुयी हिंसक झड़प में एक महिला की मृत्यु हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के कोतवाली अनूपशहर क्षेत्र के गांव बदरखा में आज ग्राम प्रधान पंचायत भवन का निर्माण करवा रहा था।

पंचायत भवन की जमीन को लेकर पूर्व प्रधान ने एतराज जताया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज प्रातः साढ़े ग्यारह बजे पूर्व प्रधान अपने पक्ष के कुछ लोगों के साथ जे सी बी मशीन लेकर गांव के निर्माणाधीन भवन पर पहुंचा तथा भवन को गिराने लगा। जिसका विरोध मौजूदा ग्राम प्रधान पक्ष ने किया। देखते ही देखते वाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।

इस बीच कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी और गोली लगने से सईदा नामक महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। फायरिंग से घटना स्थल पर भगदड़ और अफरातफरी मच गई। वहीं, सूचना के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: तड़प-तड़प कर हुई गोवंशो की मौत, खेत में लगे तारों में करंट उतरने से हुआ हादसा

संबंधित समाचार