वाराणसी: बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, जानें कब होगा मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव में चुनाव प्रचार चरम पर है। अध्यक्ष,महामंत्री सहित विभिन्न पदों के प्रत्याशी और उनके समर्थक अधिवक्ता रात-दिन एक कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के लिए साथी अधिवक्ताओं के चौकियों से लेकर उनके घर तक पहुंचने के साथ प्रत्याशी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का भी जमकर सहारा ले रहे है।

चुनाव में अध्यक्ष पद पर पांच और महामंत्री पद पर सात प्रत्याशियों समेत कुल 19 पदों पर 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव 13 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा। कुल 4901 अधिवक्ता मतदाता उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। इसमें आजीवन 3356 व 1545 पुराने सदस्य शामिल हैं।

चुनाव को लेकर एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन क्षत्रधारी सिंह ने मतदान की तैयारियों पर सदस्यों के साथ विमर्श करने के बाद अन्तिम रूप दे दिया। उन्होंने बताया कि बार का मतदान सम्पन्न कराने के लिए 70 सहायक चुनाव अधिकारी और 60 मतबूथ बनाए गए हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता दीनानाथ सिंह, राधेश्याम चौबे और सौरभ कुमार श्रीवास्तव को पर्यवेक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान हैंडबिल वितरण पर रोक से साथ पूरे सिविल कोर्ट परिसर में बैनर पोस्टर कट आउट नहीं लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही मतपत्र का फोटो लेना प्रतिबंधित है। मतदान बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में होगा। मतगणना 14 दिसंबर की सुबह 8 बजे शुरू होगी और देर शाम तक परिणाम आएगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ग्रामीण की हत्या कर शव खेत में फेंका, गले और चेहरे पर मिले जख्म के निशान

संबंधित समाचार