बहराइच: डाकघर बचत बैंक मेगा मेले में खोले गये 15 हजार से अधिक खाते
6,24,447 रुपये के कराए गए डाक जीवन बीमा
अमृत विचार, बहराइच। बहराइच डाक मण्डल में व्यवसाय अर्जन के लिए गुरुवार को डाकघर बचत बैंक मेगा मेला का आयोजन हुआ। इस दौरान 15339 बचत खातों के साथ 6,24,447 रुपये के डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा प्रीमियम का व्यवसाय डाक विभाग ने किया। मेले के दौरान गोरखपुर परिक्षेत्र के निदेशक बीबी शरण ने अतिथियों के साथ सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत खोले गये खातों के पासबुकों का वितरण किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में पीएलआई, आरपीएलआई, आईपीपीबी एवं खाता खोलने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर निदेशक शरण ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि विभाग से प्रदान की जा रही सेवाओं को जन-जन तक पहुॅचाएं। सहायक अधीक्षक सदर एके पाण्डेय ने डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अधीक्षक डाकघर बहराइच मण्डल हिमांशु तिवारी ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया जबकि कार्यक्रम के अन्त में पोस्टमास्टर संतोष सिंह ने आभार जताया। इस अवसर पर निरीक्षक डाकघर भिनगा पीपी त्रिपाठी, नानपारा के भीम प्रसाद, कैसरगंज के आरडी यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी, रामजी, ललित, अखण्ड, सन्तोष, सलिल, तरूण वर्मा, सुजाता सिंह, अवधेश, बैजनाथ, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-हरदोई: कथावाचक के बेटे की गोली लगने से हुई मौत, हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी
