लखनऊ में सुब्रत राय को गिरफ्तार करने पहुंची बिहार पुलिस खाली हाथ लौटी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में शुक्रवार को सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत राय को गिरफ्तार करने के लिए बिहार पुलिस गोमतीनगर उनके आवास पर पहुंची। लेकिन पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा सुब्रत राय अपने घर पर नहीं मिले। बता दें इससे पहले भी अप्रैल माह में बिहार पुलिस सुब्रत राय को लखनऊ गिरफ्तार करने के लिए आई थी लेकिन टीम को वापस लौटना पड़ा था। 

सुब्रत राय के खिलाफ बिहार की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है। अभी तक 6 बार नोटिस देने के बाद भी जब वह हाजिर नहीं हुए तो पहला गैर जमानती वारंट अप्रैल माह में निकला था, जिसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुए थे, बताया जाता है इस दौरान अपने वकील के माध्यम से सुब्रत राय ने कोर्ट को उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी। जिसके बाद बार-बार निर्देश दिए गए लेकिन सुब्रत राय पेश नहीं हुए तो शुक्रवार को बिहार पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ पहुंची। लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी सुब्रत राय बिहार पुलिस के हाथ नहीं लगे।

पुलिस ने चस्पा की नोटिस 
बिहार पुलिस ने सबसे पहले लखनऊ के गोमतीनगर स्थित सहारा शहर में दबिश दी। पुलिस ने बताया कि सुब्रत रॉय के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है, इस संबंध में सुब्रत राय के आवास पर नोटिस भी चस्पा किया है।

ये है मामला 
पूरा मामला सहारा बैंकिंग में निवेश को लेकर गड़बड़ी से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि बिहार में सहारा बैंकिंग के एक निवेशक ने सुब्रत रॉय के खिलाफ नालंदा कंज्यूमर कोर्ट में केस दाखिल किया गया था। इस मामले में रॉय को कई बार समन जारी किया गया था लेकिन वह पेशी के लिए नहीं पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर: अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की जमीन बुलडोजर चलाकर करवाई गई कब्जा मुक्त

संबंधित समाचार