सरकार 197 जिलों में करेगी युवाओं के लिए प्रशिक्षुता मेला आयोजित 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

दिल्ली। सरकार कौशल भारत मिशन के तहत युवाओं के लिए करियर की संभावनाओं को बढ़ावा देने के मकसद से 12 दिसंबर (सोमवार) को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन करेगी। इन मेलों का आयोजन 25 राज्यों और केंद्र अधिकार प्रदेशों में 197 स्थानों पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - सीमावर्ती गांवों की दूसरे राज्यों में विलय की मांग महाराष्ट्र के हित में नहीं: आठवले

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्थानीय युवाओं को अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के जरिए अपने करियर को आकार देने में मदद की जाएगी। बयान में कहा गया कि यह महत्वपूर्ण आयोजन विभिन्न क्षेत्रों की अनेक कंपनियों की पारस्परिक भागीदारी का साक्षी बनेगा।

मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियों के पास एक ही मंच पर संभावित प्रशिक्षुओं से मिलने और आवेदकों को मौके पर ही चुनने तथा उन्हें अपने संगठन का हिस्सा बनाने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें - दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भीड़ होगी कम 

संबंधित समाचार