बरेली: 71 गांवों के चार हजार किसानों की अधिग्रहण में आएगी जमीन
बरेली, अमृत विचार। नेशनल हाईवे की श्रेणी में शामिल हुए बरेली-बदायूं मार्ग को अपग्रेड करने की तैयारी के लिए कभी भी थ्री डी नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इसमें करीब 71 गांवों के चार हजार से अधिक किसानों की जमीन अधिग्रहण में जा सकती है। दो हजार करोड़ से अधिक का खर्च आने की बात कही जा रही है। हालांकि, अधिसूचना के बाद इस पर मुहर लग जाएगी। अधिसूचना के जारी होते ही एनएचएआई की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: कपिल सागर श्रम विभाग कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने
दरअसल, बरेली से बदायूं मार्ग नेशनल हाईवे की श्रेणी में है। इस मार्ग को अपग्रेड करने की योजना पर काम चल रहा है। बरेली से बदायूं का सर्वे कर टीमों ने डिटेल्ड प्रोजेक्ट (रिपोर्ट) तैयार कर ली है। थ्री ए (अधिग्रहण में किन किसानों की जमीन जा रही है) अधिसूचना जारी हो चुकी है, लेकिन अब थ्री डी नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है। विभागीय अफसरों के अनुसार थ्री डी नोटिफिकेशन (अधिसूचना) के बाद किसानों की जमीन सरकार के अधीन हो जाएगी।
पहले नवंबर में अधिसूचना जारी होनी थी, लेकिन विभागीय कारणों से नहीं हो सकी। अब इसी माह में कभी भी थ्री डी अधिसूचना जारी की जा सकती है। एनएचएआई के जिम्मेदारों के अनुसार, थ्री डी नोटिफिकेशन के बाद किसानों की अधिग्रहित जमीन का सरकार मुआवजा देने की तैयारी तेज कर देगी। एक आंकलन के अनुसार अधिग्रहण में 4000 से अधिक किसानों की जमीन जा सकती है। इसमे 71 गांवों के किसानों की जमीन जाएगी।
विभागीय जानकारों की माने तो करीब 2 हजार करोड़ का खर्च आएगा। एनएचएआई बरेली के उप प्रबंधक अंतरिक्ष ठाकुर ने बताया कि थ्री डी अधिसूचना नवंबर में जारी होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी है। सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसी माह में कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 299 मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित
