पापा नहीं चाहते थे मैं अभिनेता बनूं : ऋतिक रौशन 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

ऋतिक रौशन ने कहा कि मैं खुद को साबित करना चाहता था क्योंकि मुझे हकलाने की दिक्कत थी। नॉर्मल दिखने और फील करने के लिए मेरे पास बस यही मौका था। जब मैंने एक्टिंग शुरू की थी, तब फिल्मों का एक फॉर्मूला हुआ करता था, लेकिन अब लोगों की सोच बदल गई है

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन का कहना है कि उनके पिता राकेश रौशन नहीं चाहते थे कि वह अभिनेता बनें। ऋतिक रौशन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए दो दशक हो गए हैं। ऋतिक रौशन हाल ही में रेड-सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया, मेरे पापा, मेरे फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने के खिलाफ थे। इसका कारण उनका लगातार 20 सालों तक किया स्ट्रगल था।

ये भी पढ़ें:-चांद पर जाएंगे बालवीर, 'डियर मून क्रू मिशन' का हिस्सा बनने पर जाहिर की खुशी

मेरे पापा नहीं चाहते थे कि मुझे भी इस तरह का स्ट्रगल करना पड़े, लेकिन मुझे लगता है मेरे अंदर कुछ खास था जिसकी वजह से मैंने यहां आने का अटूट फैसला किया था। ऋतिक रौशन ने कहा कि मैं खुद को साबित करना चाहता था क्योंकि मुझे हकलाने की दिक्कत थी। नॉर्मल दिखने और फील करने के लिए मेरे पास बस यही मौका था। जब मैंने एक्टिंग शुरू की थी, तब फिल्मों का एक फॉर्मूला हुआ करता था, लेकिन अब लोगों की सोच बदल गई है।

कोरोना महामारी के बाद से सिनेमा पहले से ज्यादा रियल हो गया है क्योंकि एक सोसाइटी के तौर पर हमारी क्लेक्टिव सोच बढ़ी है। लोग ज्यादा चीजों को समझना चाहते हैं और समझ भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-रोहित शेट्टी ने रणवीर और दीपिका को डायरेक्ट करने के अपने एक्सपीरिेंस के बारे में किया खुलासा, जानकर रह जाएंगे हैरान

संबंधित समाचार