Video: संविधान का नाम...  राजा का मोदी की हत्या का बयान, मचा सियासी घमासान 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिए जाने के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। 

डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने पटेरिया का बयान सुना। इससे स्पष्ट हो रहा है कि ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं। इस कांग्रेस की इटली से संबद्ध मुसोलिनी वाली मानसिकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बेहद आपतिजनक बयान दिया है। वे इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे रहे हैं।

पटेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे मोदी के बारे में आपत्तिजनक और उकसावे वाले शब्द बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। पटेरिया वीडियो में कह रहे हैं कि संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। वीडियो वायरल हुआ और बवाल बढ़ा तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि हत्या का मतलब चुनाव में हराना है। मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पटेरिया का ये बयान सामने आया है। 

ये भी पढ़ें : ये है शिव'राज'! एक रात में 9000 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, 17000 पुलिसकर्मियों ने दिया कॉम्बिंग ऑपरेशन को अंजाम  

संबंधित समाचार