मोदी ने देशवासियों से की प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने की अपील
देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन की झलक के साथ साथ राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी वर्ष 14 अप्रैल प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से राजधानी में स्थापित प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण करने और उसे देखने का का आग्रह किया है। केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और उत्तर-पूर्व क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी के ट्वीट के प्रत्युत्त में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है। @ पीएमसंग्रहालय में ध्वनि व प्रकाश प्रदर्शन वहां आने का आनन्द बढ़ा देगा। अवश्य आइए।
ये भी पढ़ें:-जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं राम चरण और उपासना, एक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्ली के ऐतिहासिक तीन मूर्ति परिसर में निर्मित है और इसमें देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन की झलक के साथ साथ राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी वर्ष 14 अप्रैल प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया।
Light and Sound show at the @PMSangrahalaya will enhance the visiting experience. Do visit. https://t.co/BwpMgsIoEG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2022
ये भी पढ़ें:-‘विवाह 3’ के सेट पर सेलिब्रेट किया गया भोजपुरी सुपर स्टार चिंटू पांडे का Birthday, रामनगरी में चल रही फिल्म की सूटिंग
