मेरठ: शुभ शर्मा ने जूडो में जीता सोना, अब नेशनल गेम रायपुर के लिए हुआ चयन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के भराला स्थित एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने सीबीएसई के तत्वावधान में जिला गौतमबुद्घनगर में आयोजित नॉर्थ जोन प्रदेश स्तरीय क्लस्टर खेल प्रतियोगिता में सोना व कांस्य पदक जीता। सोमवार को खिलाड़ियों को माला पहनाकर व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें- मेरठ: रिया की बहादुरी के हर जगह चर्चे, लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ने पर SSP ने किया सम्मानित

स्कूल की प्रधानाचार्या दुर्गेश पालीवाल व डायरेक्टर रितिका राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में शुभ शर्मा ने जूडो 30 किग्रा भार में स्वर्ण पदक जीता। कृष्णा ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, तुषार ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल व मेरठ जिले का नाम रोशन किया।

तीनों छात्रों के मेडल लाने पर सोमवार को माला पहनाकर व ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। स्कूल के कोच रिटायर्ड सूबेदार मेजर सत्येंद्र सिंह सिवाच,  नमन भारद्वाज के साथ छात्र शुभ शर्मा व तुषार, कृष्णा को लेकर स्कूल की असेंबली में पहुंचे। डायरेक्टर डॉ. रीतिका राजीव भारद्वाज ने बच्चों को माला पहनाकर व नकद राशि देकर सम्मानित किया।

डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि अगले वर्ष एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्तर जूडो गेम्स की मेजबानी करेगा। जीत के बाद शुभ शर्मा का चयन जूडो नेशनल गेम रायपुर के लिए हुआ। विजेता खिलाड़ियों को निवर्तमान राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला, चेयरमैन अजय भरद्वाज, मंजीत सिंह, मो. रईस, शशि शर्मा, विभा शर्मा, पम्मी सिरोही, मानसी शर्मा, एकता, रविंद्र, आकाश शर्मा, राधा चौधरी आदि ने बधाई दी।

यह भी पढ़ें- मेरठ: हवा में अटकी सांस, चील उतारते समय हाइड्रोलिक मशीन अटकी, 40 फीट ऊंचाई पर फंसा फायरकर्मी

संबंधित समाचार