हेल्थ केयर के क्षेत्र में छात्रों को लिए असीम संभावनाएं : प्रो राजेश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग में सोमवार को मैनेजिरियल आस्पेक्टस आफ हेल्थ एण्ड हेल्थ केयर इविडेन्सेश एण्ड रेमेडियल मेजर्स विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आईआईडीएस, नई दिल्ली के प्रो. राजेश रोशन रहे। अध्यक्षता व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने की। 

मुख्य वक्ता ने कहा कि हेल्थ केयर क्षेत्र में प्रबंधन छात्रों के लिए असीम संभावनाएं हैं। वर्तमान में भारत मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में अपना प्रभाव पूरे विश्व पर डाल रहा है। प्रो. सिंह ने कहा कि कोविड महामारी के बाद वर्तमान में हेल्थ एवं हेल्थ केयर की उपयोगिता काफी बढ़ गयी है। इस क्षेत्र में प्रबंधन के छात्र महती भूमिका निभा सकते है हैं। 

डॉ. आशुतोष पाण्डेय ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, डा. राना रोहित सिंह, डा. निमिष मिश्र, डा. अंशुमान पाठक, डा. दीपा सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, डा. हर्षवर्धन, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-GST विभाग की छापेमारी में सहारनपुर में पकड़ी गई 75 लाख रुपये की Tax चोरी

संबंधित समाचार