Kanpur News : खेतों की निगरानी करने वाला रोबोट हुआ तैयार, IIT और CSA विवि की मदद से किया गया विकसित
Kanpur News कानपुर में खेतों की निगरानी करने वाला रोबोट तैयार हुआ है।
Kanpur News कानपुर में खेतों की निगरान करने वाला रोबोट तैयार हुआ है। यह आईआईटी और सीएसए विश्वविद्यालय की मदद से विकसित किया गया है। पानी, खाद के साथ ही फसलों के रोग, बीमारी की सूचना देगा।
कानपुर, अमृत विचार। Kanpur News IIT और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सहयोग से खेतों की निगरानी करने वाला रोबोट बनकर तैयार हो गया है। अब इसकी जल्द ही खेतों में टेस्टिंग कराई जाएगी। यह फसलों में खाद, पानी के साथ ही रोग, बीमारी, कीटों के हमले की जानकारी देगा। यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग तकनीक से लैस है।
आईआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. बिशाख भट्टाचार्य और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रो. एसके बिश्वास की टीम ने रोबोट विकसित किया है। आईआईटी के विशेषज्ञों ने कंप्यूटर डिजाइन किया है, जबकि डेटा सीएसए के वैज्ञानिकों ने दिया। प्रो. भट्टाचार्य के मुताबिक यह रोबोट पिछले डेढ़ साल तक सैंपलिंग भी करेगा। इसमें कई तरह के सेंसर लगे हुए हैं। यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। अपने आप मैसेज जारी कर देगा।
नया रोबोट किया जा रहा तैयार
आईआईटी की ओर से नया रोबोट तैयार किया जा रहा है। यह पहले के मुकाबले काफी बड़ा होगा और आकार में काफी चौड़ा रहेगा, जिससे बड़ी और लंबी फसलों में आसानी से जा सकेगा। इसकी डिजाइन कुछ इस तरह से की जा रही है, जिससे यह खेतों में पानी लगा हुआ हो या फिर खंती में जाने के बाद भी ऊपर आ सकेगा। इसमें खरपतवार हटाने की मशीनें भी स्थापित की जाएगी।
