जम्मू-कश्मीर में नाकाम की आतंकी साजिश!, सोपोर में सुरक्षाबलों ने IED को किया निष्क्रिय 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सोपोर कुपवाड़ा बाईपास रोड की नियमित सफाई के दौरान आज सुबह सोपोर के तुलीबल इलाके में सुरक्षाबलों ने विस्फोटकों ढूंढ निकाला।

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में संदिग्ध IED (Improvised Explosive Device) मिला। सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF मौके पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:-लालू यादव की तबीयत हुई खराब, किडनी देने वाली बेटी ने जनता से अपील करते हुए कही ये बात

जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप जिला में एक सुरक्षा बलों ने मंगलवार को शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को ढूंढ निकाला और उसे निष्क्रिय कर दिया। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सोपोर कुपवाड़ा बाईपास रोड की नियमित सफाई के दौरान आज सुबह सोपोर के तुलीबल इलाके में सुरक्षाबलों ने विस्फोटकों ढूंढ निकाला।

अधिकारी ने बताया कि आईईडी का पता चलने के बाद यातायात और लोगों की आवाजाही को तुरंत रोक दिया गया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी भी कर ली है। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जल्द ही बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और उन्होंने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।

ये भी पढ़ें:-राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त करेगी AAP

संबंधित समाचार