तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने के बाद की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तिरुवन्नामलाई (तमिलनाडु)। तिरुवन्नामलाई जिले के चेंगम तालुक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और चार बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- Parliament Attack : राष्ट्रपति ने 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि  

पुलिस ने बताया कि उसकी नौ वर्षीय एक बेटी को यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्यक्ति की पहचान पलानीसामी (45) के तौर पर हुई है, जो चेंगम के पास ओरांथावाडी गांव में खेत में काम करता था। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे की उचित वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पड़ोसियों ने संदेह होने पर आज पुलिस को बुलाया था, जिसके बाद यह मामला सामने आया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को पलानीसामी का शव छत से लटका मिला। उसकी 37 वर्षीय पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा भी मौके पर मृत मिले, जबकि उसकी करीब नौ साल की एक बेटी घायल मिली जिसे तुरंत ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- तवांग पर संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जवाब: हाथापाई में भारत और चीन के सैनिकों को चोटें आईं, हमारे जवानों ने चीनियों को खदेड़ा

संबंधित समाचार