पीलीभीत: 30 लाख की चोरी और पांच लाख की लूट का खुलासा बना चुनौती
24 घंटे बीते...दौड़ती रही टीम कईयों से की पूछताछ, नतीजा शून्य
अमृत विचार, बरखेड़ा/पूरनपुर। चंद घंटों के भीतर पहले बरखेड़ा में थाने के सामने 30 लाख की चोरी और फिर फायरिंग कर ठेकेदार से की गई पांच लाख की लूट का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। लूट में भी एसपी ने पांच टीम गठित कर दी हैं। दोनों संगीन वारदातों में सुरागरसी के लिए टीम दौड़ती रहीं, कईयों से पूछताछ की गई। मगर, दूसरे दिन भी कोई अहम साक्ष्य हाथ नहीं लग सका है। अधिकारियों का दावा है कि दोनों घटनाओं का गुणवत्तापूर्ण अनावरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: राज्य बधिर क्रीड़ा प्रतियोगिता में वाराणसी ओवर ऑल चैंपियन, बांटे गए पुरस्कार
पहली वारदात बरखेड़ा कस्बे में थाने के सामने पतरसिया गांव निवासी राजीव कुमार रस्तोगी की सराफा दुकान में नकब लगाकर की गई थी। चोर सोने, चांदी के जेवर, नकदी समेत 30 लाख का सामान समेट ले गए थे। गुस्साए परिजन और व्यापारियों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया था।
अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस इस वारदात के खुलासे में जुट गई है। पुराने अपराधी भी निशाने पर आए हैं। गैर जनपद के शातिर अपराधियों पर भी निगाह हैं। अलग-अलग टास्क लेकर टीम मंगलवार को भी दौड़ती रही।
उधर, सोमवार रात को पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में भी गांव सिमराया निवासी ठेकेदार प्रभजोत सिंह उर्फ हैप्पी से पांच लाख रुपये लूट लिए थे। बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग भी की थी। इस घटना की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है।
देर रात एसपी अतुल शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई थी। मंगलवार को पांच टीम गठित कर दी गईं। जिसके बाद टीम ने पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस कुछ तथ्यों के सामने आने के बाद संदिग्धता भी जताती रही। घटनास्थल पर पहुंचकर कईयों से पूछताछ की गई। सड़क किनारे रह रहे ग्रामीणों से भी संपर्क साधा। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन मगर अंधेरे की वजह से कुछ हासिल नहीं हो सका। ठेकेदार से भी गहनता से पूछताछ हुई।
दोनों घटनाओं का खुलासा करने के लिए टीम लगाई गई हैं। लूट की घटना में भी पांच टीम गठित की जा चुकी है। मौका मुआयना कर जानकारी की गई। जल्द वर्कआउट किया जाएगा। सभी बिंदुओं पर छानबीन चल रही है--- अतुल शर्मा, एसपी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रेलवे जीएम ने 30 मिनट में देखी सुरक्षा, संरक्षा और सतर्कता
