शाहजहांपुर: राज्य बधिर क्रीड़ा प्रतियोगिता में वाराणसी ओवर ऑल चैंपियन, बांटे गए पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में चले दो दिवसीय 10वें उत्तर प्रदेश बधिर गेम्स का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। उत्तर प्रदेश बधिर क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में वाराणसी को ओवर ऑल चैंपियनशिप प्रदान की गई। समापन पर मुख्य अतिथि एसपी सिटी संजय कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ. दीपा दीक्षित ने विजेताओं को मेडल पहनाकर प्रशस्तिपत्र और ट्रॉफी प्रदान की।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दिल्ली एसटीएफ का छापा, एक युवक को हिरासत में लिया

दूसरे दिन हुई कुश्ती प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में आगरा के धरमवीर, गंगा श्याम, निरंजन, नागमणि, रामासरे, शिवम प्रगट विजेता रहे। इसी तरह 200 मीटर दौड़ में वाराणसी के विवेक कुमार प्रथम, बरेली के राम गोपाल द्वितीय और फैजान तृतीय, 400 मीटर सीनियर दौड़ में मेरठ के विवेक राणा प्रथम देवरिया के किशन कुमार द्वितीय,

वाराणसी के सनी पटेल तृतीय, 400 मीटर अंडर-18 दौड़ में वाराणसी के सत्यम वर्मा, तैयब अली, अजय शर्मा,  400 मीटर अंडर-16 में वाराणसी के नैतिक यादव, बरेली के राजू यादव, सेंट फ्रांसिस निर्मल कुमार, 600 मीटर दौड़ अंडर-14 में वाराणसी के राम यादव, बरेली के धीरज कुमार और लखनऊ के आयुष सिंह, 800 मीटर औड़ अंडर-18 में वाराणसी के धर्मेंद्र यादव, बरेली के नितिन यादव और फैजान, सीनियर वर्ग में मेरठ के विवेक राणा, अंश, वाराणसी के वीर कनौजिया ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

500 मीटर सीनियर बालक दौड़ बरेली के गुड्डू सिंह, मेरठ के अभिषेक गिरि, आगरा के नूतन, लंबी कूद अंडर-18 में कानपुर के अक्षय प्रताप, वाराणसी के विवेक कुमार, बरेली के राम गोपाल, सीनियर वर्ग में बरेली के कमल भारद्वाज, वाराणसी के रवि यादव, मेरठ के विवेक राणा, डिस्कस थ्रो अंडर-18 में मैनपुरी के रोहित यादव, कानपुर के आशीष पाल,

मेरठ के अंकित यादव, शॉटपुट अंडर-18 में बरेली के फैजान अब्बास, सेंट फ्रांसिस के स्पर्श अरोरा, आगरा के अजय शर्मा, 3000 मीटर दौड़ में वाराणसी के आत्माराम पटेल, 2000 मीटर दौड़ में वाराणसी के आदित्य कुमार और हर्ष सिंह विजेता रहे। 5000 मीटर दौड़ में बरेली के गुड्डू सिंह प्रथम, वाराणसी के वीर कनौजिया द्वितीय, कुलदीप प्रसाद तृतीय, टेबिल टेनिस महिला वर्ग में लखनऊ की अर्चना पांडेय विजेता और किरन भगत उपविजेता बनीं।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कार ने दंपति और मासूम बेटे को रौदा, तीनों की मौत 

संबंधित समाचार