बरेली: एमएड में आज से शुरू होंगे प्रवेश, विश्वविद्यालय ने दिशा-निर्देश किए जारी
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमएड में प्रवेश के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। महाविद्यालयों को 30 दिसंबर तक प्रवेश लेकर 31 दिसंबर तक छात्राें का डाटा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में जारी रैंक के आधार पर मेरिट तैयार कर प्रवेश लेने होंगे। हालांकि विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में लगभग जितनी सीटें हैं, उतने ही छात्र परीक्षा में बैठे हैं, ऐसे में लगभग सभी के प्रवेश हो जाएंगे लेकिन बरेली कॉलेज या अन्य बड़े कॉलेज में प्रवेश को लेकर मारामारी होगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: बसपा में मेयर पर पांच तो पार्षद पदों पर 131 आवेदन
इसी तरह से एलएलबी में भी प्रवेश के दौरान हुआ था। विश्वविद्यालय से संबद्ध 18 महाविद्यालयों में एमएड की करीब एक हजार सीटें हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में सीटें हैं। एमएड प्रवेश परीक्षा में 1402 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 11 अक्टूबर को हुई प्रवेश परीक्षा में 1079 छात्र ही शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय ने 3 नवंबर को परिणाम जारी किया था, लेकिन प्रवेश शुरू नहीं हुए थे।
अब एक महीने से अधिक समय बाद प्रवेश शुरू होंगे। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने एमएड महाविद्यालयों के प्राचार्य, विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकायाध्यक्ष व शिक्षा विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि प्रवेश के लिए छात्रों से आवेदन लेकर प्रवेश परीक्षा के आधार पर जारी रैंक के आधार पर मेरिट तैयार कर प्रवेश सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें- बरेली: मलेरिया, डेंगू प्रभावित इलाकों का शासन की टीम करेगी सर्वे
