बरेली: बसपा में मेयर पर पांच तो पार्षद पदों पर 131 आवेदन
बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती खुद जिलों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर रिपोर्ट ले रही हैं। बसपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में निकाय चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रमुख ने पूरी जान के साथ निकाय चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चुनाव को लेकर बन रहे समीकरणों पर भी चर्चा की।
ये भी पढ़ें- बरेली: मलेरिया, डेंगू प्रभावित इलाकों का शासन की टीम करेगी सर्वे
बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनके पास प्रत्याशियों के आवेदन लगातार आ रहे हैं। सबसे ज्यादा टिकट को लेकर मारामारी की स्थिति आरक्षित व सामान्य सीटों पर है। जहां कई-कई लोग आवेदन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक मेयर, पार्षद, व नगर पालिकाओं से कुल 276 आवेदन आ चुके हैं। मेयर के लिए भी कई दिग्गज दावेदारों ने आवेदन किए हैं। मेयर के लिए अभी तक कुल पांच आवेदन प्राप्त हुए हैं। पार्षद प्रत्याशियों के लिए अब तक 131 के आसपास आवेदक अपने आवेदन कर चुके हैं। सभी नगर पालिकाओं से 4 से 5 आवेदन हर नगर पालिका से आए हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बार पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़कर पूरी जीजान से मेहनत करने में पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट होगा दिव्यांग जन कार्यालय
