मेरठ: पड़ोस में हो रहे झगड़े पर हंसने लगा दिव्यांग, पीट-पीटकर कर दी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मेरठ, अमृत विचार। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के नीचा सद्दीकनगर में दो भाइयों में पांच करोड़ रुपए की संपत्ति को लेकर विवाद हो गया। जिसमें, बड़े भाई ने छोटे भाई को पहले पीटा फिर गोली मार दी। इस घटना की सजा पड़ोस में रहने वाले मानसिक रूप से दिव्यांग साजिद को मिली। हंसने पर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई। 

संपत्ति विवाद में मारी गोली
नीचा सद्दीकनगर में दो भाइयों खालिद और मुतल्लिब में पांच करोड़ की संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है। मंगलवार देर रात भी दोनों में विवाद हो गया और गाली-गलौज के बाद खालिद ने छोटे भाई मुतल्लिब को गोली मार दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

विवाद के दौरान हंसने पर कर दी हत्या
खालिद के पड़ोस में रहने वाला साजिद मानसिक रूप से दिव्यांग है। विवाद के दौरान वह भी बाहर खड़ा था। इस दौरान वह हंस पड़ा। यहीं, हंसी उसकी मौत का कारण बनी। वहां, मौजूद इमरान ने हंसने का कारण पूछा और बोला यहां गोलियां चल रही है। तुझे हंसी आ रही है। इस पर इमरान ने साजिद की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 
साजिद की हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने इमरान के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें : बरेली: बकरा घोटाला!, छुट्टा बकरे को युवकों ने पांच हजार में बेचा, न्याय मांगने SSP ऑफिस पहुंचा पीड़ित, देखें Video

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD