अयोध्या  : 12 घंटे से घर से लापता बच्चा रहस्यमय ढंग से टमाटर के खेत में मिला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार शाम सात बजे से घर से लापता  डेढ़ वर्षीय एक बालक बुधवार घर के बगल सुबह 6 बजे 12 घंटे बाद टमाटर के खेत में मिला। हालांकि बच्चा कैसे गायब हुआ और सुबह मिला पूरा मामला रहस्यमय बना हुआ है।

 थाना क्षेत्र के जमूरतगंज गांव के रहने वाले राजन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे उनका डेढ़ साल का पुत्र देवा अचानक गायब हो गया। उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नही चला तो पुलिस को सूचना दी। सीओ अयोध्या शैलेन्द्र गौतम और थाना पूराकलंदर पुलिस ने देर रात गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की।

पुलिस जांच में लगी थी कि बुधवार सुबह बालक घर के बगल स्थित टमाटर के एक खेत में पाया गया। थाना प्रभारी पूरा कलंदर कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चे के गायब होने की सूचना  मिली थी जिसे लेकर पुलिस तलाश में जुटी थी। उन्होंने बताया कि बालक के पिता ने बुधवार सुबह बच्चे के मिलने की जानकारी दी। थाना प्रभारी का कहना है कि इस बाबत पूरी जानकारी हासिल की जा रही है। परिवारजनों ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : पटरी दुकानदारों के मनमानी, खतरे में जिंदगानी

संबंधित समाचार