बरेली: भौआपुर के जंगल में मिला बुजुर्ग का शव, आठ दिन से तलाश कर रहे थे परिजन
बरेली,अमृत विचार। भौआपुर के जंगल में मिले शव की शिनाख्त संजय नगर के अमर सिंह के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु की वजह ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) आई है। बारादरी थाने में अमर सिंह की गुमशुदगी भी दर्ज है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जंगली कुत्तों के झुंड ने किया 8 साल के बच्चे पर हमला, अस्पताल में भर्ती
पुलिस के अनुसार संजय नगर के रहने वाले अमर सिंह बीते आठ दिसंबर से गायब थे। परिजनों ने बारादरी थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि अमर सिंह की उम्र 70 वर्ष से अधिक थी। साथ ही वह मानसिक तौर पर भी बीमार चल रहे थे। बीमारी की वजह से अचानक ही वह गायब हो गए। काफी ढूंढने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला।
मंगलवार को उनका शव भौआपुर जंगल के किनारे पड़ा मिला। शव को जंगली जानवरों ने नोंच कर खा लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसमें उनकी मृत्यु की वजह फेफड़े और किडनी खराब होना आई है। डाक्टरों का कहना है कि इनको टीबी की बीमारी थी। जिस कारण इनकी मौत हो गई।वह बरादरी से जंगल में कैसे पहूंचे इस बारे में।किसी को कुछ पता नहीं चला
यह भी पढ़ें- बरेली: खेलते समय छत से गिरी मासूम, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार,हालत नाजुक
