अयोध्या: 10 लाख रुपये बिजली बिल के बकाएदार हैं DM 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

डिप्टी कमिश्नर के नाम पर है इमामबाड़ जवाहर अली खां का विद्युत कनेक्शन

अमृत विचार, अयोध्या। शिया मुस्लिम समुदाय के धार्मिक आयोजनों का प्रमुख स्थल इमामबाड़ा जवाहर अली खां वक्फ विभाग और जिला प्रशासन के बीच चल रही खींचतान में पिस रहा है। इमामबाड़ा में डिप्टी कमिश्नर के नाम पर लगे विद्युत कनेक्शन पर 10 लाख 33 हजार 119 रुपये का बकाया है। यह बकाया 20 नवम्बर 2020 तक का है। बकाये के कारण विद्युत विभाग ने कनेक्शन काट दिया है। बिजली न होने से धार्मिक आयोजनों में बाधा आ रही है। अब जबकि इमामबाड़ा पर 10 लाख रुपये का विद्युत बकाया हो गया तो न तो जिला प्रशासन इसे जमा करने को तैयार है और न ही शिया वक्फ बोर्ड। 

शिया वक्फ बोर्ड डिप्टी कमिश्नर के नाम विद्युत कनेक्शन बताकर बकाया नहीं जमा कर रहा। वहीं जिला प्रशासन बकाया वक्फ बोर्ड से ही जमा कराना चाहता है। इसी खींचतान के चलते विद्युत कनेक्शन कई माह से नहीं जुड़ पाया है। धार्मिक आयोजन अंधेरे में हो रहे हैं। जबकि इसे लेकर शिया समुदाय में आक्रोश है। इस बारे में पूछे जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट अपर वक्फ प्रभारी अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि उन्हें इस प्रकरण की जानकारी नहीं है। जानकारी करके कुछ बता पाऊंगा।

सवा सौ साल पुराना है इमामबाड़ा का इतिहास
इमामबाड़ा जवाहर अली खां करीब सवा सौ साल पुराना है। इमामबाड़ा और इसी से सटी शिया जामा मस्जिद है। यह सम्पत्ति उम्मतुज्जहरा उर्फ बहू बेगम की है। बहू बेगम मकबरा, मोती महल, इमामबाड़ा जवाहर अली खां सहित अन्य सम्पत्तियों का संचालन वर्ष 2004 से पहले तक पेश नमाज खानदान इमामबाड़ा जवाहर अली खां के परिवार का कोई एक सदस्य ही करता रहा। लेकिन 2004 से यहां उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से मुतवल्ली नियुक्त किया जाता है। कुछ माह पहले जिलाधिकारी की ओर से मकबरा बहू बेगम व मोती महल का एजेंट कलेक्ट्रेट कर्मी हैदर मेंहदी को नियुक्त किये जाने के बाद इमामबाड़ा जवाहर अली खां को अलग वक्फ बताकर यहां का मुतवल्ली अशफाक हुसैन जिया को बना दिया गया। अब इमामबाड़ा जवाहर अली खां को बहू बेगम मकबरा व मोती महल आदि सम्पत्तियों से अलग कर दिये जाने से इमामबाड़ा जवाहर अली खां की स्थिति खराब होती जा रही है।


ये भी पढ़ें -अयोध्या: 835 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 182 में ही लगी बायोमेट्रिक मशीन

संबंधित समाचार