लखनऊ: ज्वेलर्स से लूट की घटना के खुलासे को 5 टीमों का गठन
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में असलहे के दम पर ज्वैलरी शॉप के मालिक के साथ हुई लूट के मामले में अभी भी पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है। घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी नॉर्थ के स्तर पर 5 टीमों का गठन किया गया है। डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पांच टीमों का गठन किया गया है, साथ ही घटना से जुड़े कई साक्ष्य इकठ्ठा किये जा रहे हैं।
बता दें, मंगलवार रात करीब 8:30 बजे गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपनी दुकान से घर वापस जा रहे ज्वेलर्स नरेश सिंह से बदमाशों ने असलहे के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। नरेश सिंह पर बदमाशों ने हमला बोल दिया था और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की थी।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: केजीएमयू में बनेगा पालना केंद्र, अनचाहे नवजात बच्चों को मिलेगी नई जिंदगी
