लखनऊ: निकाय चुनाव पर बोले केशव मौर्य, कहा- सपा लगा रही अड़ंगा   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में आगामी निकाय चुनावों को लेकर तकरीबन सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियां शुरू कर चुके हैं। हालाँकि आरक्षण का पेंच फसने से अभी चुनाव को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। इसको लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सपा नहीं चाहती कि समय पर चुनाव हों, इसलिए अड़ंगा डालने के लिए सपा ने अपने पार्टी के एक बड़े नेता के भाई के माध्यम से अड़चन पैदा कर रही है। केशव मौर्या ने कहा भाजपा चुनाव के लिए तैयार है। 

बुधवार को दिए अपने बयान में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भरोसा नहीं है। समाजवादी पार्टी के नेताओं की मानसिकता दलित और महिला विरोधी है। वंचित तबके के बढ़ते प्रतिनिधित्व से समाजवादी पार्टी घबराई हुई है। सपा को आशंका है कि अगर इस वक्त चुनाव हुए तो शहरी निकायों में उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में सपा अपने पार्टी के एक बड़े नेता के माध्यम से अड़ंगा डालने की कोशिश कर रही है। केशव मौर्य ने कहा कि मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है और हम उसका पालन करेंगे। 

ये भी पढ़ें -भाजपा सरकार ने लोगों का जिंदा रहना किया मुश्किल :अखिलेश यादव  

संबंधित समाचार