अयोध्या: डाकघर से निकालना है पैसा तो देना होगा मोबाइल नम्बर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

डाकघर में 31 मार्च तक मोबाइल नंबर अंकित कराने की अंतिम तिथि

अमृत विचार,अयोध्या। अगर आप का डाकघर में खाता है तो जल्द खाते में मोबाइल नंबर अंकित करा लें अन्यथा डाकघर के खाते से रुपए नहीं निकल पाएंगे। डाकघर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर 31 मार्च तक खाते में मोबाइल नंबर अंकित कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की है। वर्ष 1980 के पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक नहीं हुआ करते थे, जबकि डाकघर गांव-गांव में थे। इसके चलते डाकघरों में बचत खाता के बाद अन्य व्यवसाय का खाता भी खोला गया। डाकघर में वर्ष 2020 के पहले निवास प्रमाण पत्र या पहचान प्रमाण पत्र देना होता था तब बचत खाता या अन्य खाता खुल जाता था। मोबाइल नंबर या ईमेल की जानकारी देना जरूरी नहीं होती थी।

प्रवर अधीक्षक डाकघर पीके सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 से बाद डाकघर में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया। डाकघर भी बैंकों की तर्ज पर खाताधारकों को ई-बैंकिंग जैसी सुविधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। इससे बचत खाताधारक  किसी भी बैंक के एटीएम से रुपए निकाल सकते हैं। ई-बैंकिंग से दूसरे बैंकों में रुपए भेज सकते हैं। साथ ही पेटीएम व क्यूआर कोड का भी प्रयोग कर सकते हैं। 

डाकघर प्रशासन ने खाताधारकों को एसएमएस से खाते से रुपए निकालने या जमा करने की सूचना देने की व्यवस्था भी की है। अगर कोई दूसरा व्यक्ति एटीएम का गलत प्रयोग कर खाते से रुपए निकालता है तो उसकी सूचना एसएमएस द्वारा खाताधारकों को मिल जाएगी। डाकघर ने सभी प्रकार के खाताधारकों को अपने खाते में मोबाइल नंबर 31 मार्च तक अंकित कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद मोबाइल नंबर अंकित नहीं कराने वाले ग्राहक रुपए नहीं निकाल पाएंगे और खाते में रुपए भी जमा नहीं कर पाएंगे। मोबाइल नंबर अंकित कराने के बाद ई बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर: कांग्रेसियों को जोड़ने में सफल दिखी भारत जोड़ो यात्रा

संबंधित समाचार