कासगंज: अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, महिला सहित मवेशी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कासगंज, अमृत विचार। यूपी के कासगंज जिले में बीती देर रात अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। जिससे झोपड़ी में सो रही महिला सहित एक मवेशी की जलकर मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सैलरी के रुपए ना देने पर बेटे ने मारी होमगार्ड पिता को गोली, हालत गंभीर 

घटना की जानकारी मिलने पर सदर विधायक, सदर तहसीलदार व लेखपाल मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

बता दें कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव तिलसई खुर्द का है। बताया गया है कि गांव की रहने वाली 47 वर्षीय आशा देवी पत्नी रामवीर बीती देर रात अपने घर के पास बनी झोपड़ी में भैंस के लिए परात में अलाव लगाया था और आशा देवी झोपड़ी में ही भैंस के समीप चारपाई पर सो गई। देर रात अलाव से उठी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। जब तक आशा देवी कुछ समझ पाती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और इस आग की चपेट में आकर आशा देवी सहित एक मवेशी की मौके पर मौत हो गई।

आग की सूचना मिलते ही सदर विधायक देवेंद्र राजपूत सदर तहसीलदार अजय कुमार व लेखपाल मौके पर जा पहुंचे और स्थली निरीक्षण कर मृतिका के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आशा देवी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: भतीजे ने की चाचा की हत्या, फैली सनसनी

संबंधित समाचार