अवध विश्वविद्यालय : अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में जुटेंगे देश-विदेश के गणितज्ञ
रिसेन्ट एडवान्सेज इन मैथमेटिकल एण्ड फिजीकल साइंसेज’ विषय होगा व्याख्यान
-17 व 18 को हो रही संगोष्ठी के लिए 125 शोद्यार्थी व शिक्षकों ने कराया पंजीकरण
अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग व इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ फिजीकल सांइसेज प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में 17 व 18 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
इस संगोष्ठी में आने वाले देश-विदेश के जाने माने गणितज्ञ ‘रिसेन्ट एडवान्सेज इन मैथेमेटिकल एण्ड फिजीकल सांइसेज’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस संगोष्ठी के लिए 125 शोद्यार्थी व शिक्षकों ने पंजीकरण किया है। इसके अतिरिक्त 50 से अधिक शोध-पत्र के सारांश प्राप्त हुुए हैं। इसमें छह तकनीकी सत्र आयोजित होंगे।
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक व गणित एवं सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस मिश्र ने बताया कि दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य रूप से गणितीय विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणितज्ञों का जमावड़ा होगा।
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का उदघाटन 17 दिसम्बर को होगा जिसकी अध्यक्षता अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने माने गणितज्ञ मान्टपेलियर विश्वविद्यालय फांस के प्रो. एमएन बोयन होंगे। इस अवसर पर प्रो. एससी रस्तोगी नाईजीरिया, प्रो. राकेश कुमार नामीबिया तथा भारत के प्रो. हिंमाशु पाण्डेय, गोरखपुर के व्याख्यान होंगे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : स्कूली बच्चों ने लगाई दौड़, दिखाए करतब
