ट्रेन में गूंजी किलकारी : चलती ट्रेन में महिला को हुआ प्रसव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, हरदोई । अपने घर जा रही एक महिला को ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने लगी पीड़ा बढ़ने पर ट्रेन में ही यात्रियों ने उसे प्रसव करा दिया इसकी सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार सीतापुर के मिश्रिख निवासी किस्मती चंडीगढ़ से सीतापुर जा रही थी। शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे जैसे ही ट्रेन हरदोई स्टेशन के पास पहुंची तो उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। यात्रियों ने ट्रेन में ही उसे प्रसव करा दिया।

इसकी सूचना मिलने पर जीआरपी में तैनात महिला कांस्टेबल स्मृति मौर्या, हेड कांस्टेबल इमरान खान व रविंद्र कुमार ट्रेन में पहुंचे । उन्होंने आनन-फानन एंबुलेंस को स्टेशन पर बुलवाया।  इसके बाद महिला को जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जहां  जच्चा व उसका नवजात दोनों की देखरेख हो रही है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : वेलफेयर सोसाइटी ने 150 जरुरतमंदों को बांटे कम्बल

संबंधित समाचार