CM योगी ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, बोले- अमर्यादित बयान पर देश के जवानों से मांगें माफी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

तवांग पर दिए राहुल के बयान को बताया देश विरोधी 

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभी-अभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद कांग्रेस नेता के बयान को देश के लिए अमर्यादित बताया है। सीएम योगी ने कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान के लिए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी भारत के जवानों से माफ़ी मांगें। सीएम योगी ने कहा कि भारत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार चीनी दूतावास से मिलकर साजिश करती रही है। जब भी देश पर संकट आता है तब कांग्रेस भारत के खिलाफ जाकर बयानबाजी करती है। 

उन्होंने कहा राहुल अपनी बातों से कई बार देश को कटघरे में खड़ा करने का काम कर चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए कांग्रेस की क्या राय है ये जगजाहिर है। उन्होंने इस प्रकार के बयानों से बचने की सलाह राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को दी है।       

ये भी पढ़ें -लखनऊ : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर आक्रोश 

संबंधित समाचार