सुल्तानपुर: युवक की मौत के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार
अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। बीते गुरुवार की सुबह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के नथईपुर गांव के समीप गोसाईगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर गांव निवासी अजय मिश्रा (28) पुत्र दयाशंकर मिश्रा संदिग्ध परिस्थितियों में घायल अवस्था में पड़े मिले थे। सूचना के बाद पहुंची जयसिंहपुर पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर भिजवाया था। जहां मौजूद चिकित्सकों युवक की गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंचे युवक के परिवार वालों ने शव के पोस्टमार्टम के बाद जिला मुख्यालय के हथियानाला श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया था। शुक्रवार की शाम को युवक की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया। मृतक युवक के पिता दयाशंकर मिश्रा ने जयसिंहपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही बगल के चुरावनपुर थाना गोसाईगंज निवासी कृष्ण कुमार डब्लू उर्फ विश्वास मिश्रा पुत्र सूर्य नारायण मिश्रा व धनऊडीह थाना गोसाईगंज निवासी मोनू वर्मा उर्फ कल्लू पुत्र शेष नारायण बीते बुधवार की शाम घर पर आए थे।
उनके पुत्र अजय मिश्रा को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के नथईपुर गांव में निमंत्रण के लिए मोटर साइकिल से ले गए थे। जब देर रात तक उनका बेटा वापस घर नहीं आया तो उनके मोबाइल पर संपर्क किया जो स्विच ऑफ जा रहा था। दोनों के घर भी गया, लेकिन वह लोग घर पर नहीं मिले। इसी बीच जिला अस्पताल से फोन आया कि उनका बेटा गंभीर अवस्था में चोटिल हुआ है और भर्ती है। वहीं, जब जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के नथईपुर गांव पहुंचा तो पता चला कि गांव के ही समरजीत वर्मा व इंद्रजीत वर्मा पुत्रगण रामनिवास वर्मा ने अजय मिश्रा की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की थी। जिनकी पिटाई से ही अजय मिश्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
दयाशंकर मिश्रा की तहरीर पर जयसिंहपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में चारों पर मुकदमा दर्ज अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद सिंह अपने हमराहियों के साथ बगिया चौराहे से तीन अभियुक्त कृष्ण कुमार डब्लू उर्फ विश्वास मिश्रा पुत्र सूर्य नारायण मिश्रा निवासी चुरावनपुर थाना गोसाईगंज, समरजीत वर्मा व इंद्रजीत वर्मा पुत्रगण रामनिवास वर्मा निवासी नथईपुर कोतवाली जयसिंहपुर लगभग साढ़े 11 बजे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीन अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। चौथे अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: स्कूल जा रही छात्रा को वैन में खींचा, शोर-शराबा होने पर छोड़कर भागे, इलाके में दहशत
