रामपुर: उत्तराखंड इलेविन ने राजस्थान को तीन-शून्य से दी शिकस्त
रामपुर, अमृत विचार। प्रथम स्व. मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट का आगाज सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। उद्घाटन मैच उत्तराखंड इलेविन ने राजस्थान इलेविन को तीन-शून्य से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि डीसी मनरेगा मंशाराम यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि हाकी रामपुर की पहचान रही है और कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने रामपुर का नाम दुनिया में रोशन किया है। महात्मा गांधी फिजिकल कालेज स्टेडियम पर शनिवार को अपराह्न तीन बजे टूर्नामेंट का आगाज हुआ। उद्घाटन मैच उत्तराखंड इलेविन और राजस्थान इलेविन के बीच खेला गया।
उत्तराखंड इलेविन के खिलाड़ियों ने मैच शुरू होते ही ताबड़तोड़ हमले किए पहले हाफ में उत्तराखंड इलेविन ने तीन-शून्य से बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में भी अंत तक बढ़त कायम रही उत्तराखंड की ओर से शाहनवाज ने दो और रितिक ने एक गोल किया। उदघाटन मैच के मुख्य अतिथि डीसी मनरेगा मंशाराम यादव का ऑर्गनाइजिंग सचिव मुख्तार खां ने बैच लगाकर और फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
इससे पहले सनवे स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मैच की अंपायरिंग सुनील कुमार और मोहम्मद सलीम ने की टेक्निकल का काम दुर्गा प्रसाद ने देखा। इस मौके पर रामपुर के वरिष्ठ खिलाड़ी महफूज उर रहमान खां,आरिफ खां, आसिफ खां, इशरत अली,
जोज़फ खां, नफीस खां, सज्जाद खां, नासिर खां अलीग, इरफान खां, फरहत खां, इमरान खां, साजिद खां, मुकर्रम खां, जावेद खां ठेकेदार, अय्यूब खां, आसिफ खां, शुजा उर रहमान शम्सी, यासीन खां, जुनैद खां, पप्पी साहब, सलमान मियां सहित काफी संख्या में हॉकी प्रेमी मौजूद रहे।
रामपुर ग्रीन और केडी सिंह बाबू सोसायटी की टीमों के बीच आज होगा पहला मैच: ऑर्गनाइजिंग सचिव मुख्तार खां ने बताया कि 18 दिसंबर को पहला मैच दोपहर 1:30 बजे रामपुर ग्रीन और केडी सिंह बाबू सोसायटी लखनऊ जबकि, दूसरा मैच तीन बजे बरेली एसोसियेशन और उत्तराखंड की टीमों के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें - रामपुर: पूर्व सांसद जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की सीडी कोर्ट में चली
