गौतमबुद्ध नगर: दो सड़क हादसों में तीन की मौत, कई घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। जिले में रविवार को दो बड़े सड़क हादसे हुए। जिनमें तीन लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गए। ग्रेटर नोएडा में दिल्ली जाने वाले एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 129 के सामने एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 5 लोग घायल हो गए है। जिन्हें उन्ही के साथ दूसरी कार में मौजूद परिजनों ने 2 लड़कों मानव मित्तल व प्रशान्त को जेपी अस्पताल नोएडा और 03 लड़कों गौरव शर्मा, साहिल व अभिनव शर्मा को अपोलो अस्पताल दिल्ली में एडमिट कराया गया है। सभी की हालत सामान्य हैं। यह लोग बुलंदशहर से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे।

इससे पहले नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो बसों में भीषण टक्कर हो गई। इसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नॉलेज पार्क के पास ओवरटेक करने के चक्कर में दो बसों में भीषण टक्कर हो गई। इसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में लगभग 13 यात्रियों के घायल होने की खबर है। इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंच गई।

ये भी पढ़ें -गाजियाबाद: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पाक विदेश मंत्री का पुतला

संबंधित समाचार