जौनपुर: आरआरसी सेंटर का हुआ भूमिपूजन, हरी झंडी दिखाकर कूड़ा गाड़ी को किया गया रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। विकास क्षेत्र करंजाकला के कोहड़ा सुल्तानपुर गांव में प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख सुनील यादव ने आरआरसी सेंटर का शिलान्यास किया और कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी देकर रवाना किया। बता दें कि कोहड़ा सुल्तानपुर गांव में लंबे समय से आरआरसी सेंटर की मांग उठाई जा रही थी। जिसे करंजाकला प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख सुनील यादव ने संज्ञान में लेकर उसका आज शिलान्यास किया। प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव ने बताया कि आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है और इसके साथ ही कूड़ा गाड़ी को भी रवाना कर दिया गया है। इससे ग्राम पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने में काफी लाभ मिलेगा। यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो ग्राम पंचायतों में कचरे के निस्तारण के लिए वरदान साबित हो रही है।

भारतीय जनता पार्टी के महत्वकांक्षी योजनाओं से आज हर ग्राम पंचायत को लाभ प्रदान हो रहा है,हर गरीब व्यक्ति को सरकार द्वारा शौचालय तथा वृद्धों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास, आज मुख्यमंत्री के दृढ़ संकल्प और भाजपा सरकार की योजनाओं से हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रधान जगदीश निषाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य, रामनाथ यादव गौरी, सुरेश उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाओं का बजट हुआ शून्य: अंजू यादव

संबंधित समाचार