बरेली: 300 बेड मंडलीय चिकित्सालय को मिली 8.33 करोड़ की संजीवनी
अस्पताल के संचालन को उपकरणों की खरीद को शासन ने दी वित्तीय स्वीकृति, मंडलायुक्त बोलीं-बरेली वासियों के लिए जल्द 300 बेड में मिलेंगी सभी सुविधाएं
बरेली, अमृत विचार। 300 शैय्यायुक्त मंडलीय जिला संयुक्त चिकित्सालय का विधिवत संचालन शुरू कराने की दिशा में मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार को एक और सफलता मिली है। अब अस्पताल में उपकरणों की खरीद हो सकेगी। शासन ने 8.33 करोड़ रुपये की संजीवनी दी है। प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद जल्द रुपये आवंटित होने की बात कही जा रही है।
इस धनराशि से मरीजों के इलाज में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों से भी अस्पताल लैस होगा। इस संबंध में मंडलायुक्त ने कहा है कि जल्द बरेली के साथ ही मंडल के लोगाें को एक छत के नीचे सभी चिकित्सीय सुविधाएं मिलेंगी। डाक्टर समेत अन्य पदों पर स्टाफ की भर्ती कराने के लिए शासन में पैरवी की जा रही है। उम्मीद है कि पदों की स्वीकृति जल्द मिल जाएगी।
छह माह में पूर्णरूप से अस्पताल का संचालन शुरू कराने का लक्ष्य रखा गया है। अन्य जो कमियां हैं, उन्हें भी दूर कराया जा रहा है। अभी ओपीडी शुरू हो चुकी है और प्रतिदिन 700 पार मरीजों की संख्या पहुंच रही है। वहीं, 15 दिसंबर को संयुक्त सचिव प्राणेश चंद्र शुक्ल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के महानिदेशक को वित्तीय स्वीकृति देने के मामले की सूचना दी है।
जारी आदेश में कहा है कि बरेली के नवनिर्मित 300 शैय्यायुक्त मंडलीय जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए 8 करोड़ 33 लाख 20 हजार 820 रुपये जारी करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। यह रकम चिकित्सालय के उपकरणों एवं साज-सज्जा पर खर्च होगी।
यह भी कहा कि दो लाख रुपये प्रति उपकरण से कम के उपकरणों की खरीद अधिकारी तथा दो लाख से अधिक के उपकरणों की खरीद उप्र मेडिकल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड के जेम पोर्टल से की जाए। उपकरणों की खरीद जेम बिड द्वारा संबंधित चिकित्सालय के अधिकारियों की सहमति से की जाएगी।
अस्पताल में इन पदों पर मैन पावर की जरूरत: 3 फिजिशियन, 1 बाल रोग विशेषज्ञ, 1 चर्म रोग विशेषज्ञ, 1 पैथोलॉजिस्ट, 1 रेडियोलॉजिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ में 2 लिपिक, 10 स्टाफ नर्स, 6 फार्मासिस्ट, 4 लैब टेक्नीशियन, 2 एलए, 2 एक्सरे टेक्नीशियन, 1 डीआरए, 15 वार्ड ब्वाय, 10 वार्ड आया, 15 सुरक्षा गार्ड/चौकीदार, 2 ईसीजी टेक्नीशियन के अलावा अन्य स्टाफ में 2 वाहन चालक, 2 रिकार्ड कीपर, 2 प्लंबर, 2 इलेक्ट्रिशियन, 2 रिसेप्सनिस्ट, 8 लिफ्ट आपरेटर और 2 जनरेटर आपरेटर, 6 माली।
ये भी पढ़ें - बरेली: वैक्सीन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डा. अतुल अग्रवाल को मिला अवार्ड
