Chitrakoot: सपा के पूर्व विधायक वीर सिंह गए सलाखों के पीछे, वारंट होने के बाद भी कोर्ट में नहीं हुए थे उपस्थित

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Chitrakoot News चित्रकूट में सपा के पूर्व विधायक वीर सिंह गए जेल।

Chitrakoot News चित्रकूट में सपा के पूर्व विधायक वीर सिंह को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। वह दो साल से वारंट होने के बाद भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे थे।

चित्रकूट, अमृत विचार। Chitrakoot News दस्यु ददुआ के पुत्र और सदर से सपा के पूर्व विधायक रहे वीर सिंह को कोर्ट ने जेल भेज दिया। वह वारंट जारी होने के बाद एससी-एसटी संबंधी एक मामले में कोर्ट में नहीं उपस्थित हो रहे थे। सोमवार को जब वह दूसरे मामले में अपील में कोर्ट गए तो वहां न्यायाधीश ने उनको कस्टडी में लेकर जेल भेजने का आदेश दे दिया। 
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सनद कुमार मिश्रा ने बताया कि बल्दाऊगंज निवासी मोतीलाल बौरिया पुत्र स्व. रामप्रसाद ने आठ जून 2017 में कर्वी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वीर सिंह पटेल ने 14 मार्च 2013 को उसके पुत्र को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये ठग लिए थे।

बाद में रुपये वापस नहीं किए। 22 अप्रैल 17 को जब वह वीर सिंह के आवास गया तो पैसे की मांग करने पर वह आगबबूला हो गए और गालियां दीं, जातिसूचक शब्द कहते हुए गोली मारने की धमकी दी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि इस संबंध में भुक्तभोगी ने जनता दर्शन में 18 मई 2017 को मुख्यमंत्री को प्रार्थनापत्र भी दिया था।  

आठ जून 2017 को विधायक के खिलाफ धारा 420, 408, 504, 506 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई थी। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि बार बार वारंट जारी होने के बाद भी पूर्व विधायक कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे।

सोमवार को पूर्व विधायक एक अन्य मामले में अपील के लिए एससी एसटी कोर्ट पहुंचे थे, जहां एससी एसटी कोर्ट के न्यायाधीश दीप नारायण तिवारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कोर्ट मोहर्रिर को वीर सिंह को कस्टडी में लेने का आदेश दिया। इस पर पूर्व विधायक को हिरासत में लेकर जिला जेल भेज दिया गया।

संबंधित समाचार