अंबेडकरनगर: हाईकोर्ट के आदेश पर भीटी एसडीएम को चंदौली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अंबेडकरनगर। जिले के भीटी तहसील में तैनात एसडीएम सुनील कुमार को सोमवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हाईकोर्ट के आदेश पर अंबेडकरनगर पहुंची चंदौली पुलिस एसडीएम को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। प्रकरण में बताया जा रहा है इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसडीएम की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया था। मामला वर्ष 2013 में कांशीराम आवास आवास की एक जांच से जुड़ा है। 

इस मामले में सही तरीके जांच न करने का एसडीएम को दोषी पाया गया है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि उस समय वह नायाब तहसीलदार के पद पर चंदौली में तैनात थे।थानाध्यक्ष भीटी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि चंदौली पुलिस एसडीएम को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। एसडीएम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: डबल डेकर बस रौनाही टोल बूथ पर पलटी, 15 घायल, आरटीओ को देख भागने में हुआ हादसा

संबंधित समाचार