इस 'महिला की चोटी' ने छुई 'रिकॉर्ड की चोटी', आप सीढ़ी लेकर नापोगे!

इस 'महिला की चोटी' ने छुई 'रिकॉर्ड की चोटी', आप सीढ़ी लेकर नापोगे!

वायरल वीडियो। मशहूर सीरियाई हेयर स्टाइलिस्ट दानी हिसवानी ने सबसे ऊंचे हेयर स्टाइल का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। हिसवानी ने इस साल 16 सितंबर को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में एक महिला के बालों को क्रिसमस ट्री के आकार में आश्चर्यजनक रूप से स्टाइल किया। आपको बता दें कि इसकी ऊचाईं 9 फीट 6.5 इंच है। 

इस हेयर स्‍टाइल का वीडियो हाल में गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में एक महिला को हेलमेट पहने हुए दिखाया गया है, जिसके तीन छोटे-छोटे पोल सीधे खड़े हैं। इस वीडियो का कैप्शन है 'दुनिया की सबसे ऊंची हेयर स्टाइल'। क्रिसमस ट्री बनाने के लिए, हिसवानी ने बाल बनाने के लिए विग और हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया है। सजावट के लिए क्रिसमस बॉल्स का प्रयोग किया है। 

https://www.instagram.com/p/CmKaCLuDzFZ/

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक दानी हिसवानी पिछले सात सालों से फैशन की दुनिया में हैं। दानी खुद हेयरस्टाइलिंग को एक पेशे के बजाय एक कला के रूप में देखते हैं। दानी ने पहले एक महिला के सिर पर हेयरस्टाइल करते हुए एक छोटा सा क्रिसमस ट्री बनाया था, इस बार उन्होंने सबसे लंबा हेयरडू बनाने की चुनौती ली।

दानी सात साल पहले फैशन में आए और तभी उन्होंने बालों के साथ अपना टैलेंट दिखाना शुरू किया। उनका मानना ​​है कि हेयरस्टाइलिंग सिर्फ एक सेवा से बढ़कर है, यह एक कला का रूप है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लेकिन कुछ यूजर्स वीडियो से नाखुश भी हैं।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: गैस सिलेंडर भरते वक्त विस्फोट, 12 लोगों की मौत, 25 घायल

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...