रायबरेली : साथी की हत्या पर उग्र हुए अधिवक्ता, कार्य बहिस्कार कर की नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, रायबरेली। फिरोजाबाद में अधिवक्ता शिव शंकर दुबे की गोली मारकर हत्या को लेकर तहसील के अधिवक्ताओं ने खासा विरोध जताया है। बुधवार को इस हत्याकांड के विरोध में अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार करते हुए तहसील परिसर में नारेबाजी की है।

बुधवार की सुबह तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश उपाध्याय के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने एक प्रस्ताव पास करके हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्यारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ताओं ने दिवंगत साथी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।

इसके बाद तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन के दौरान दिनेश चंद त्रिपाठी ,रज्जन मिश्रा, धर्मेश पाठक, चंद्रमणि, कल्लन शुक्ला, सी के शुक्ला समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई : मालगाड़ी से निकला धुंआ, आरपीएफ दरोगा की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

संबंधित समाचार