अयोध्या: खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत
अमृत विचार, बीकापुर,अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर रामनगर चौराहे पर खड़े एक ट्रक से टकराने से बाइक सवार रिंकू गौड़ की मौत हो गई। रिंकू गौड़ सुल्तानपुर के शास्त्री नगर का निवासी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक को हाईवे पर खड़ा किया हुआ था। यह दुर्घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। वहीं दुर्घटना के बाद खड़े ट्रक को चालक लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मृतक रिंकू गौड़ के परिजनों को सूचना दी।
बीकापुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी सुमित श्रीवास्तव का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या : ट्रैक्टर ने तीन सगे भाई-बहनों को कुचला, एक की मौत
