अयोध्या: वृहद रोजगार मेले में 45 अभ्यर्थी चयनित, प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में मिली जॉब
अमृत विचार,अयोध्या। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र बेनीगंज परिसर में बुधवार को आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की नियोक्ता कंपनियों ने साक्षात्कार के बाद कुल 45 अभ्यर्थियों को चयनित किया है।
बताया गया कि प्रदेश सरकार के मिशन रोजगार के तहत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माॅडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आई.टी.आई., कौशल विकाश मिशन, श्रम विभाग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई.टी.आई. परिसर बेनीगंज में आयोजित वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से तकनीकी व गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया गया।
सहायक निदेशक सेवायोजन पद्मवीर कृष्ण ने बतया कि कंपनियों की ओर से 45 अभ्यर्थियों को चयन पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों को कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत जिला रोजगार सहायता अधिकारी राम कुमार द्विवेदी ने साक्षात्कार में सफल होने के गुर बताये।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर: लेखपाल की तहरीर पर शिकायतकर्ता पर दर्ज हुआ मुकदमा
