जौनपुर: कोहरे के चलते अनियंत्रित ट्रक पलटी, कई पशुओं की हुई मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के चलते मिरशादपुर प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री तोड़ते हुए गोवंश से भरी ट्रक पलट गई। वहीं ट्रक पलटने से दर्जन भर गोवंश की मौत हो गयी और कई गौवंश जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जेसीबी बुलाकर दबे हुए पशुओं को निकाला गया।

आपको बता दें कि बुधवार की सुबह सुबह करीब साढ़े 4 बजे बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 731 किनारे स्थित मिरशादपुर प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री को तोड़ते हुए गोवंश से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से राहत बचाव का कार्य किया। वहीं ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार बताए जा रहे हैं। बताते चलें कि सुल्तानपुर की तरफ से चलकर जौनपुर की तरफ जा रही थी गोवंश से भरी UP 72 T 5298 ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी गई है।

यह भी पढ़ें - जौनपुर: शीतलहर का प्रकोप, बीएसए ने जारी किया विद्यालय के समय परिवर्तन का आदेश

संबंधित समाचार