सुल्तानपुर: सीडीओ ने डोमनपुर गौशाला का किया निरीक्षण, ठंड से बचाव के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, सुल्तानपुर। सीडीओ अंकुर कौशिक ने बुधवार को कुड़वार विकास खंड के डोमनपुर गौशाला का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सीडीओ ने ओडीएफ योजना के लिए निर्माणाधीन कार्याें व मनरेगा योजना से निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल का भी निरीक्षण किया। सीडीओ अंकुर कौशिक के निरीक्षण के दौरान गौशाला में 23 जानवर स्वस्थ पाए गए। वहीं उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि दिव्यांश सिंह उर्फ ईशु और केयरटेकर मोहन साईं को सभी जानवरों को ठंडक से बचाने के लिए निर्देश दिए।

 इसके अलावा उन्होंने गौशाला में निर्माणाधीन सेड निर्माण को अविलंब पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। इस मौके सचिव इंद्रदेव शुक्ला, रोजगार सेवक पवन कुमार मिश्रा, केयर टेकर मोहन साईं, दिव्यांश सिंह, धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे। इसके बाद सीडीओ ने हजीपट्टी गांव में मनरेगा योजना से निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्रीवाल व ओडीएफ योजना के तहत निर्माणाधीन सोख्ते,कूड़ा दान आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ सत्यनारायण सिंह, पंचायत सचिव प्रिया आदि मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें - जौनपुर: शिक्षक को लाठी-डंडे से पीटकर किया अधमरा, हालत नाजुक
 

संबंधित समाचार