दिल्ली सरकार की घोषणा, स्कूलों में Winter Vacation एक जनवरी से होगा

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

पाठ्यक्रम को दोहराने और छात्रों के अकादमिक प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए नौवीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के लिए दो से 14 जनवरी तक विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के सभी विद्यालयों में एक जनवरी से दो सप्ताह का शीतकालीन अवकाश होगा। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने एक परिपत्र जारी कर यह जानकारी दी। डीओई ने कहा है कि हालांकि, पाठ्यक्रम को दोहराने और विद्यार्थियों के सीखने के स्तर एवं उनके अकादमिक प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए नौंवी से 12 वीं तक की कक्षाओं के लिए दो से 14 जनवरी तक एक विशेष अकादमिक सत्र का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-CAG ने ललित कला अकादमी में अनियमितताएं उजागर की, संस्थान ने उन्हें खारिज किया 

नौवीं से 12 वीं तक के छात्रों की विशेष कक्षाएं होंगे संचालित
 गुरुवार को जनवरी 2023 के दौरान शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे। इसमें कहा गया है कि पाठ्यक्रम को दोहराने और छात्रों के अकादमिक प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए नौवीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के लिए दो से 14 जनवरी तक विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा के दृष्टिकोण से विषयों की बुनियादी अवधारणाओं को दोहरा पाएंगे।

शाम के समय में कक्षाएं संचालित का विकल्प
परिपत्र के मुताबिक, दोहरी पाली वाले विद्यालयों के लिए विशेष कक्षाएं विद्यालय भवन के अलग-अलग हिस्से में संचालित की जाएंगी। इसमें कहा गया है कि हालांकि, अगर जगह की कमी है तो शाम की पाली के विद्यालयों के प्रमुख संबंधित शिक्षा उपनिदेशक (डीडीई) से परामर्श कर सकते हैं और शाम के समय में कक्षाएं संचालित करने का विकल्प चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-मोदी सरकार शत प्रतिशत नागरिकों को दिलाएगी स्वास्थ्य कवर : ज्योतिरादित्य सिंधिया 

संबंधित समाचार