अयोध्या: चोरों ने डाकघर के सभी ताले चटकाए, थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदात कर गए बेखौफ चोर
अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायतनगर थाने से चंद कदम दूर स्थित इनायतनगर डाकघर में चोरों ने धावा बोल दिया। वहां लगे चार तालों को चोरों ने काट दिया। सुबह पोस्टमैन की सूचना पर विभाग के अधिकारी व अन्य कर्मी भी मौके पर पहुंचे। विभाग की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है।
गनीमत रही कि डाकघर की तिजोरी व जरूरी कागजात थाने के लॉकर में रखे जाते हैं। इसलिए वह बच गए। शुक्रवार की सुबह जब डाक कर्मी इनायत नगर डाक घर पहुंचे तो देखा कि चार ताले कटे हुए थे। पोस्टमैन राजेश ने पुलिस व उप डाकपाल शिवकुमार को सूचना दी। डाकघर में हुई चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
बताते चलें कि अभी बीते 20 दिसंबर की रात यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा कुचेरा का भी जनरेटर चोरों ने पार कर दिया था, जिसका खुलासा आज तक इनायत नगर पुलिस नहीं कर सकी है। व्यापारी नेता अरुण गुप्ता का कहना है कि पुलिस की उदासीनता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं।
यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: वाहन की टक्कर से श्रमिक की मौत, मचा कोहराम
