अयोध्या: पुलिस के हत्थे चढ़े तमिलनाडु के तीन चोर, तमंचा-कारतूस, 16 मोबाइल व 27 हजार रुपये बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। पुलिस ने तमिलनाडु निवासी एक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।  उनके पास से अलग-अलग जगहों से चोरी 16 मोबाइल और  27 हजार रुपये तथा तमंचा-कारतूस बरामद किया है। एसओजी प्रभारी अरशद खान व पूराकलंदर थाना प्रभारी केके मिश्रा की टीम ने आज महावां से 24 वर्षीय बालमुरुगन एस निवासी गांधीनगर थाना थिरूवेरुम्बूर जनपद त्रिचिनापल्ली राज्य तमिलनाडू तथा सगे भाई 22 वर्षीय शिवकुमार पी व 20 वर्षीय शिवगनेश पी निवासीगण कक्कन कालोनी थाना थिरूवेरुम्बूर जनपद त्रिचिनापल्ली  राज्य तमिलनाडु को गिरफ्तार किया है।

जामा तलाशी में इनके पास से दो तमंचा व कारतूस, 13 स्मार्ट फोन व 3 की पैड मोबाइल और 27 हजार रुपया बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मोबाइल अलग-अलग स्थानों से चोरी किया है।

बिहार के दरभंगा स्थित लहरिया सराय में एक फर्नीचर दुकान से महिला का जेवरात, मोबाइल, नकदी समेत बैग चोरी किया था। बरामद रकम जेवरात बिक्री से मिले हिस्से का है। सीओ अयोध्या एसके गौतम ने बताया कि मामले में सभी के खिलाफ बरामदगी तथा दो के खिलाफ आयुध अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: चोरों ने डाकघर के सभी ताले चटकाए, थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदात कर गए बेखौफ चोर

संबंधित समाचार